आज Network Marketing एक ऐसा शब्द बन चुका है जिसे हमने कभी ना कभी कहीं ना कहीं एक बार तो अपनी जिंदगी में जरूर सुना है तो चलिए जानते हैं क्या यह नेटवर्क मार्केटिंग (what is network marketing in hindi) ? भारत के अंदर MCA (Ministry of Corporate Affairs) एकमात्र ऐसी सरकारी संस्था है जोगी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी सभी बातों पर अपनी पकड़ बनाए रखती है।
Network Marketing एक ऐसा Business Model है जो बिजनेस को बढ़ाने के लिए Distributors के नेटवर्क पर निर्भर करता है, नेटवर्क मार्केटिंग को कुछ लोग चेन सिस्टम (Chain System) और कुछ लोग पिरामिड स्कीम (Pyramid Scheme) भी कहते हैं।
Lead Generation
नए ग्राहकों का पता लगाना।
Recruiting
अपने नेटवर्क में ग्राहकों और व्यवसायिक भागीदारों को जोड़ना।
Building and Management
उन्हें बिजनेस की प्रशिक्षण देना, संभालना और आगे बढ़ाना।
No comments:
Post a Comment