HPK

Thursday 27 January 2022

What is Network Marketing in Hindi 2022 ? (Full Guide)

 आज Network Marketing एक ऐसा शब्द बन चुका है जिसे हमने कभी ना कभी कहीं ना कहीं एक बार तो अपनी जिंदगी में जरूर सुना है तो चलिए जानते हैं क्या यह नेटवर्क मार्केटिंग (what is network marketing in hindi) ? भारत के अंदर MCA (Ministry of Corporate Affairs) एकमात्र ऐसी सरकारी संस्था है जोगी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी सभी बातों पर अपनी पकड़ बनाए रखती है।

what is network marketing in hindi
Network Marketing मूल रूप से marketing का एक माध्यम है जिसका उपयोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी निर्माता (manufacturer) अपनी बिक्री (sales) को बढ़ाने के लिए करता है।

Network Marketing एक ऐसा Business Model है जो बिजनेस को बढ़ाने के लिए Distributors के नेटवर्क पर निर्भर करता है, नेटवर्क मार्केटिंग को कुछ लोग चेन सिस्टम (Chain System) और कुछ लोग पिरामिड स्कीम (Pyramid Scheme) भी कहते हैं।

WhatsApp 2BImage 2B2021 06 13 2Bat 2B7.40.38 2BAM min What is Network Marketing in Hindi 2021 ? (Full Guide)
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आमतौर पर पैसा बनाने के लिए तीन बुनियादी प्रकार की व्यवसायीक रणनीतियों का इस्तेमाल करना शामिल होता है।

Lead Generation
नए ग्राहकों का पता लगाना।

Recruiting
अपने नेटवर्क में ग्राहकों और व्यवसायिक भागीदारों को जोड़ना।

Building and Management
उन्हें बिजनेस की प्रशिक्षण देना, संभालना और आगे बढ़ाना।

No comments:

Post a Comment